EPDS (इलेक्ट्रॉनिक पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम) बिहार एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जिसका उद्देश्य राज्य में पात्र लाभार्थियों को सब्सिडी वाले खाद्यान्न और आवश्यक वस्तुओं के वितरण में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करना है।
इस प्रणाली के माध्यम से, आप राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं और अपने अधिकारों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
राशन कार्ड सूचि देखे
- राशन कार्ड की सूचि देखने के लिये epds.bihar.gov.in पोर्टल पर जाये बादमे RCMS टॅब पर क्लिक करके RCMS Report पर क्लिक करे।
- RCMS Report पेज पर District चुनकर Show पर क्लिक करे बादमे Rural और Urban में से कोई एक विकल्प चुने।
- चुनी हुयी जगह के पंचायत की लिस्ट आ जायेगी इसमें आपको अपने Panchayat पर क्लिक करना है।
- चुनी हुयी पंचायत के Village की लिस्ट आ जायेगी इसमें आपको अपने Village पर क्लिक करना है।
- आखिर में Ration Card Number के साथ साथ राशन कार्ड धारक का नाम, Number of Family Number, और FPS Dealer की जानकारी आयेगी।
- अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करके आप अपना राशन कार्ड विवरण देख सकते है और Print निकाल सकते है।
राशन कार्ड विवरण देखे
- राशन कार्ड की सूचि देखने के लिये epds.bihar.gov.in पोर्टल पर जाये बादमे RC Details पर क्लिक करे। उसके बाद Rural और Urban इनमे से कोई एक विकल्प चुनकर District चुने और Ration Card Number दर्ज करके Search पर क्लिक करे।
- आखिर में राशन कार्ड का विवरण आयेगा जिसमे आपको राशन कार्ड से जुडी सम्पूर्ण जानकारी मिल जायेगी।
राशन कार्ड आवेदन (RC Online)
- राशन कार्ड के लिये आवेदन करने के लिये rconline.bihar.gov.in पोर्टल पर जाये बादमे Login करे पर क्लिक करे बादमे Meri Pehchaan से पोर्टल लॉगिन करले।
- लॉगिन करने के बाद Apply टॅब पर क्लिक करके New Apply पर क्लिक करे बादमे Rural और Urban में से कोई एक विकल्प चुने।
- राशन कार्ड के आवेदन में आवेदक की जानकारी, सदस्य की जानकारी और दस्तावेज अपलोड करके आवेदन पूरा करे।
- आखिर में Declaration पर टिक मार्क करके आवेदन Final Submit करे।
Application Status
- राशन कार्ड के Application Status देखने के लिये आवेदन की स्थिति इस वेबपेज पर जाये बादमे अपना जिला और अनुमंडल चुने उसके बाद RTPS संख्या दर्ज करके Show पर क्लिक करे।
AePDS Bihar पोर्टल
AePDS Bihar बिहार सरकार द्वारा सब्सिडी वाले खाद्यान्नों के वितरण की एक प्रणाली है। यह लोगों के आधार कार्ड को उनके राशन कार्ड से जोड़ता है ताकि दोहराव से बचा जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि केवल पात्र परिवारों को ही लाभ मिले।
Services Available on AePDS Bihar
- Reports >
- PMGKAY, Detailed Transaction, RC Details, Stock Register, FPS Status, RC Transfer, Beneficiary Verification, Distribution Status, Member Verification, Nominee Abstract
- MIS >
- FPS >
- Sales >
- Allotment >
- ONORC >
- Grievance >
- Annavitran >
- RC Movement >
- Exception >
- Price Chart >
- Search Details >
- Other Services